जिज्ञासा

मन की बाते बोलिये,  होगी दुविधा दूर।
आपका जिज्ञासा करे, संतुष्ट ये जरूर।।

आपका जिज्ञासा बढ़े, मिले आपको ज्ञान।
मन संतुष्ट हो आपका, जब पाओगे ज्ञान।।

बात बात में ज्ञान मिले, बातो में दे ध्यान।
हर बातो में सीख है, तुम पकड़ो लो ज्ञान ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें