नेकी की राह पर चलते रहो,
जीवन में आगे बढ़ते रहो।
तुफानो से भी लड़ के,
बाढ़ो से भी बढ़ के
इंशानियत को जगा ते रहो।
नेकी की राह पर चलते रहो,
जीवन में आगे बढ़ते रहो।
हिंसा को रोक के,
असत्य को फेक के
सत्य का मार्ग दिखाते रहो।
नेकी की राह पर चलते रहो,
जीवन में आगे बढ़ते रहो।
सभी को अपना प्यार दे के,
दुश्मन को भी दोस्त बना के,
न्याय का मार्ग दिखाते रहो।
नेकी की राह पर चलते रहो,
जीवन में आगे बढ़ते रहो।
ईष्या से मुह मोड़ के,
बुराई का साथ छोड़ के,
प्रेम का दिपक जलाते चलो।
नेकी की राह पर चलते रहो,
जीवन में आगे बढ़ते रहो।
ईश्वर की अराधना करके,
भक्ति,पूजा, आरती संग लेके,
परमात्मा में लीन होते रहो।
नेकी की राह पर चलते रहो,
जीवन में आगे बढ़ते रहो।
#######################
नाम—हेमलाल साहू
ग्राम—गिधवा, पोस्ट—नगधा,
थाना—नांदघाट, तह.—नवागढ़,
जिला—बेमेतरा, छत्तीसगढ़
मो. नं.—9907737593
Email ID- hemlalshahu@gmail.com
#####################
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें