पुराने साल बीत गये है, नया पल आगाज हो।
दो हजार सोलह सबके लिए, खुशियों कि सौगात हो।।
इंतिजार खत्म हुआ अपने, आया नया साल को।
नया उमंग, उत्साह लिए हो, साल की शुरुआत को।।
ये नव पल हर पल में हमको, नव पल ऐह सास हो।
अपने अपनो के लिए सबमे, आपस में प्यार हो।।
सबसे मिलकर आपस में रहे, सबमे देश प्रेम हो।
आपसी भाई चारा प्रेम, देश की पहचान हो।।
इस साल बैर किसी से न हो, शांति का प्रचार हो।
सबके लिए इस नया साल में, खुशी कि त्यौहार हो।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें