नशा

मजा नशा में तो नही, विनाश की जड़ मान।
तन मन धन बरबाद है, कर लो तुम पहचान।।

लत नशा लगे जाय तो, नशा छूट ना पाय।
शरीर लाये रोग को, स्वस्थ्य शरीर ना पाय।।

दूर तुम नशा से रहो, जीवन सुख को पाय।
स्वस्थ्य शरीर आपका, खुशिया घर को आय।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें