बात

सुनो सभी की बात को, मिलते जिससे ज्ञान।
बात सुने अपनी कहे, बढ़े आपका मान।।

कहना है दिल से कहो, सुने आपकी बात।
करते दिल से बात तो, देते सबको मात।।

बात बड़ों की राखिये, यदि मिलता हो सीख।
चलन कुमारग को कहे, मांगन पड़ता भीख।।

-हेमलाल साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें