शरीर हमारा रथ है, मन हमारा सारथी। कर्म अच्छे होगे, तो दुनिया करेगा आरती। "मेरा हिंदी रचना संचय"
बात बात से सीख ले, मिले हमे तो ज्ञान। अदान प्रदान बात हो, बढ़े हमारा ज्ञान।।
चाह सीखने की अगर, तब ही मिलता ज्ञान। बात बड़ों की मानकर, दो उनको सम्मान।।
प्रतिभा इतने है नही, जो मै सीखा पाउ। चाह सीखने की मुझे, बड़ो से सीख जाउ।।
-हेमलाल साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें